रोजगार एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा है। ऐसे में सरकार ने विश्व के तमाम देशों में बढ़ती जा रही रोजगार की संभावनाओं को भुनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब तक प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन चरण ला चुकी सरकार जल्द ही चौथा चरण शुरू करने जा रही है। खास बात है कि अब युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और रोबोटिक्स जैसी विधाओं में दक्ष बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने विभिन्न राज्यों में कुल 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने की घोषणा की है, जहां नई पीढ़ी को नए युग की ‘साफ्ट स्किल’ देने की योजना है।