नई दिल्ली,
देश की राजधानी दिल्ली में एक भायनक मामला समाने आया है। एक 14 साल के स्कूल के बच्चे की हत्या कर दी है। अभी हाल ही में भजनपुरा में 12वीं कक्षा की स्कूली छात्र की भी कुछ युवकों के साथ कहा सुनी के बाद बेरहमी से हमला करने पर इसकी हत्या कर दी गई थी ।इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि मारपीट, हत्या, झपटमारी, महिलाओं और बच्चों पर हमले जैसे अपराध बढ़ने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्रालय, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार ने अपराधों को रोकने के लिए कोई मजबूत और प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने घरों से बाहर निकलने से डरती हैं और जो लोग ऑटोरिक्शा और ई-रिक्शा से यात्रा करते हैं वे स्नैचरों का आसानी से निशाना बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में, अरुणाचल प्रदेश की एक 66 वर्षीय महिला को बाइक सवार एक व्यक्ति ने ई-रिक्शा से बाहर खींच लिया और उसका पर्स छीन लिया, और तीन दिन बाद उसने दम तोड़ दिया, जो बहुत चौंकाने वाला था। महिला राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर थी।