AB-PMJAY से एम्स में 19 हजार मरीजों ने करवाया इलाज

AB-PMJAY में मिलता है पांच लाख रुपये का बीमा, होता है मुफ्त इलाज

0 47

नई दिल्ली
गरीबों को निजी अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने के लिए शुरू हुए AB-PMJAY से एम्स में अभी तक 19 हजार मरीज इलाज करवा चुके हैं। साल 2018 में योजना शुरू हुई थी। पहले साल 175 मरीजों ने इलाज करवाया। इस साल अगस्त तक उपचार करवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 3,494 हो गई है।
AB-PMJAY के तहत भर्ती हुए मरीजों का मेडिकल ऑन्कोलॉजी, नेत्र विज्ञान, सामान्य चिकित्सा, न्यूरोसर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स और अन्य सर्जिकल विभागों में उपचार हुआ है। आयुष्मान भारत योजना में बोन मेरो ट्रांसप्लांट और किडनी प्रत्यारोपण भी 2022 से शामिल हो गया है। इसी साल एम्स ने इसे लागू भी कर दिया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.