बंद हुए 2000 हजार के नोट, तो बाजारों में लग गया अंबार, जाने कैसे खपा रहे नोट

2000 के नोट के साथ व्यापारियों की लौट रही पुरानी उधारी, बच्चों की गुल्लक में भी निकल रहे नोट, महिलाएं भी खंगाल रही हैं अलमारियां

0 92

नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोट को वापस लेने की घोषणा के बाद दिल्ली के बाजारों में काफी हड़बड़ी मची हुई है और जिनके पास 2000 के नोट हैं वह इनको खपाने की जुगत में जुट गए हैं। दिल्ली के बाजारों में ज्यादातर ग्राहक 2000 का नोट लेकर खरीददारी करने आ रहे हैं और पेट्रोल पंपों पर भी ज्यादातर लोग इसी से भुगतान कर रहे हैं।

चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि 2000 के नोट को वापस लेने का सर्कुलर जारी होने के बाद से शनिवार, रविवार और सोमवार को दिल्ली के बाजारों में 2000 के खूब नोट दिखाई दे रहे हैं, आलम ऐसा है कि बहुत सारे ग्राहक डिजिटल पेमेंट करने के बजाय 2000 का नोट हाथ में लेकर खरीददारी करते हुए नजर आए हैं, हालांकि व्यापारियों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन व्यापारी 2000 के नोट को स्वीकार कर रहे हैं।
इसका ज्यादा असर रिटेल बाजारों जैसे करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, कनॉट प्लेस, साउथ एक्स, सरोजनी नगर, रोहिणी सहित अन्य जगहों पर दिख रहा है।

इसके अलावा सीटीआई पैट्रोलियम डीलर काउंसिल के व्यापारियों ने बताया कि पिछले 3 दिनों में पेट्रोल पंप पर ज्यादातर लोग 2000 के नोटों से ही भुगतान कर रहे हैं, वहीं अन्य व्यापारियों का यह भी कहना है कि बहुत सारे लोगों की जो पुरानी उधार अटकी पड़ी थी वह भी अब लौट रही है क्योंकि लोग 2000 के नोट लेकर उधारी चुकाना चाहते हैं।
इसके अलावा सीटीआई महिला काउंसिल की व्यापारियों मालविका साहनी और जसविंदर कौर ने बताया कि वह भी अपने अपने घरों में अपनी अपनी अलमारियां खंगाल रही है क्योंकि ज्यादातर महिलाएं थोड़ा बहुत सेविंग करती हैं उनके पास में भी कुछ 2000 के नोट निकल रहे हैं,
सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया कि बहुत सारे व्यापारी अपने अपने घर में बच्चों की गुल्लक भी तोड़ रहे हैं और गुल्लक में भी 2000 के नोट निकल रहे हैं,
सभी बच्चों के गुल्लक को इसलिए तोड़ रहे हैं जिससे कि 30 सितंबर से पहले पहले सभी 2000 के नोटों को बदला जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.