Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित कार्यालय के शिविर में कुल 34 रेलकर्मियों व उनके परिजनों के आधार अपडेट किए गए। साथ ही तीन नए आधार भी बनाए गए। इसके लिए मंडलीय कार्यालय के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय आधार कार्ड संशोधन (अपडेशन) शिविर लगाया गया था।
इसी तरह शिविर लगाकर कर्मचारियों को किया जाए लाभान्वित- DRM
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि आधार संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया था। DRM एस. एम. शर्मा ने सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर को लगाकर कर्मचारियों को लाभान्वित करने की बात कही।