Delhi में प्रदूषण से लड़ने के लिए 70 एंटी स्मॉग गन पर्याप्त हैं क्या- वीरेंद्र सचदेवा

0 69

नई दिल्ली

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक फिर भाजपा पार्टी ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार प्रदूषण के विरूद्ध काम के मामले में दिल्ली को निराश कर चुकी है और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एक इवेंट मैनेजर से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उनका एकमात्र योगदान यह है कि वह आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, नई घोषणा करते हैं लेकिन प्रदूषण के ख़िलाफ़ उनका ज़मीनी प्रदर्शन शून्य है।उन्होंने कहा है की आज तक हम वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित हैं पर आज यमुना मे फैले झागों ने छठ पर्व की तैयारी में लगे दिल्ली में बसे पूर्वांचली प्रवासियों को विचलित किया है।

सचदेवा ने कहा है की हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से प्रदूषण पर उनकी कारवाई पूछने वाले गोपाल राय से दिल्ली वाले जानना चाहते हैं की दिल्ली एवं पंजाब ने प्रदूषण के मुख्य कारक पराली पर क्या संयुक्त कार्रवाई की। उन्होंने  कहा है कि एक असफल पर्यावरण मंत्री के रूप में गोपाल राय की हताशा को देखकर आश्चर्य होता है क्योंकि उन्होंने आज मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी को प्रदूषण पर चुप रहने के लिए कहा है।गोपाल राय समझ लें की बीजेपी उनसे पर्यावरण मंत्री के रूप में उनकी विफलताओं के बारे में सवाल पूछती रहेगी और आज हम उनसे यह पूछते हैं कि क्या 1483 किलोमीटर में फैली दिल्ली में फैले धूल प्रदूषण से लड़ने के लिए 70 एंटी स्मॉग गन पर्याप्त हैं ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.