लखनऊ में 7वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 के पदक विजेता सम्मानित

लखनऊ में हुई 7वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में 3 स्वर्ण, 5 रजत तथा 4 कांस्य सहित 12 पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम किया था रोशन

0 70

Indinewsline, Lucknow:
यश ताइक्वांडो अकादमी ने अपने होनहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को परिसर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में लखनऊ में हुई 7वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 में 3 स्वर्ण, 5 रजत तथा 4 कांस्य सहित 12 पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया था।

सब रजिस्ट्रार नवीन सिंह समेत सभी ने दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं
इन पदक विजेताओं को मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित अकादमी परिसर में आयोजित समारोह में सब रजिस्ट्रार नवीन सिंह ने सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके साथ उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राज कुमार व अकादमी के सहायक कोच सिराज हसीब खान ने भी बधाई प्रेषित की। यह जानकारी यश ताइक्वांडो अकादमी के प्रशिक्षक हिम प्रीत सिंह ने दी।

पदक विजेता में ये खिलाड़ी शामिल
चैंपियनशिप के पदक विजेता खिलाड़ियों में विशेष्ठा दुबे (सब जूनियर महिला अंडर-47 किग्रा), अंशिका मौर्या (कैडेट महिला अंडर-172 सेमी), आराध्या श्रीवास्तव (सब जूनियर महिला अंडर-38 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते।

इनको भी मिला सम्मान
इसके अलावा सिद्धिक्षा चतुर्वेदी (सब जूनियर महिला अंडर-47 किग्रा), अभ्युदय (कैडेट पुरुष अंडर-168 सेमी), समत्वा शर्मा (सब जूनियर पुरुष अंडर-44 किग्रा), आराध्या आनन्द (सब जूनियर महिला अंडर-16 किग्रा), अस्लेशा बाजपेई (सब जूनियर महिला अंडर-32 किग्रा) ने रजत पदक जीते।

ये भी हुए सम्मानित
चैतन्य शिखर (कैडेट पुरुष अंडर-180 सेमी), अमित विक्रम कृष्णा (सब जूनियर पुरुष अंडर-50 किग्रा), अवंतिका आनन्द (सब जूनियर महिला अंडर-38 किग्रा), दृष्टांत किशोर (सब जूनियर पुरुष अंडर-41 किग्रा) को कांस्य पदक मिले।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.