Ajmer Sex Scandal: 32 साल बाद अजमेर ‘सेक्स स्कैंडल’ के छह दोषियों को उम्रकैद, 100 छात्राओं से हुआ था गैंगरेप
गैंग के लोग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को बुलाते थे फार्महाउस, उनके साथ करते थे गैंगरेप
अजमेर, संवाददाता।
देश के सबसे बड़े सैक्स स्कैण्डल और राजस्थान के अजमेर में सबसे बड़े ब्लैकमेल कांड के दोषियों को अजमेर की विशेष न्यायालय ने आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। बाकी बचे छह आरोपियों को दोषी ठहरा दिया गया है।
आज मंगलवार को दोपहर 2 बजे कोर्ट ने इन पर सजा सुनाई। कोर्ट ने नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहेल गनी व सैयद जमीर हुसैन को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास व प्रत्येक पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
250 लड़कियों की नग्न तस्वीरें हासिल की। फिर उन्हें लीक करने की धमकी देकर 100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप
अजमेर के एक गैंग ने 1992 में स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली करीब 250 लड़कियों की नग्न तस्वीरें हासिल की। फिर उन्हें लीक करने की धमकी देकर 100 से अधिक छात्राओं के साथ गैंगरेप किया। गैंग के लोग स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को फार्महाउस पर बुलाते थे। उनके साथ गैंगरेप करते थे। कई स्कूल तो अजमेर के जाने-माने प्राइवेट स्कूल थे।
Related Posts