सिविल अस्पताल में चीफ फार्मेसिस्ट अजय मिश्रा सेवानिवृत्त, विदाई में सुनाए काव्यपाठ
साहित्य के अच्छे जानकार के साथ कवि भी हैं अजय मिश्रा, कुछ पुस्तकें भी हो चुकी हैं प्रकाशित
लखनऊ, संवाददाता।
सिविल अस्पताल में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट अजय मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए। यहां वह इमरजेंसी के इंचार्ज के पद पर तैनात रहें। वे साहित्य के अच्छे जानकार के साथ कवि भी हैं। उनकी कुछ पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। अस्पताल के सभागार में शनिवार को सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें विदाई दी गई। सम्मान समारोह में अस्पताल के चीफ एवं फार्मेसिस्ट के साथ ही अन्य संवर्गों के कर्मी मौजूद रहे। अजय मिश्रा ने काव्यपाठ भी किया।
चिकित्सालय परिवार उनका अपना परिवार- सुनील भारतीय
निदेशक डॉ. सुनील भारतीय ने कहा कि चिकित्सालय परिवार उनका अपना परिवार है और जनता की स्वास्थ्य रक्षा के लिए हम सभी सदैव तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि फार्मेसी संवर्ग विभाग की रीढ़ के रूप में काम करता है।
CMS ने अजय मिश्रा के साथ बिताए पलों को किया याद
Related Posts