मैनपुरी में कारगिल शहीद स्मारक को तोड़े जाने पर अखिलेश यादव का हमला, ‘भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी चलवा रही बुलडोज़र’
देश के मान-सम्मान के लिए जीवन न्योछावर करने वालों की शहादत का मोल भाजपाई कभी नहीं समझ सकते
लखनऊ, संवाददाता।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी बुलडोज़र चलवा रही है। मैनपुरी में कारगिल के वीर शहीद मुनीश यादव के सन् 2000 में बने प्रतिमा स्मारक को मिट्टी में मिलाने का जो दुस्साहस प्रशासन ने शासन के इशारे पर किया है, उससे देश के सैनिकों और देशप्रेमियों के बीच मूक आक्रोश पनप रहा है।
शहादत का मोल भाजपाई कभी नहीं समझ सकते
Related Posts