AAP की सरकार बना दो, Haryana में भी बिजली के बिल जीरो आएंगे : Manish Sisodia

 मुफ्त व 24 घंटे बिजली, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य और महिलाओं को एक हजार रुपए महीना देने समेत केजरीवाल की हर गारंटी पूरी होगी- मनीष सिसोदिया

0 87
सोनीपत/पानीपत
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को हरियाणा स्थित सोनीपत के गन्नौर में मेगा रोड शो के बाद पानीपत में जनसभा को संबोधित किया।
इस मौके पर सिसोदिया ने इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो, हरियाणा में भी दिल्ली-पंजाब की तरह बिजली के बिल जीरो आएंगे। अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, अच्छे स्कूल, अस्पताल, महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए और युवाओं को नौकरी देने की गारंटी दी है। उनकी ये सारी गारंटी पूरी होंगी। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली देने समेत अपनी सारी गारंटी पूरी करके दिखाया है और अब हरियाणा की बारी है। इस अवसर पर ‘आप’ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के ऊपर बजरंग बली की बहुत कृपा है। वह हनुमान जी के बड़े भक्त हैं। आज बजरंग बली के आशीर्वाद से ही मैं आप सबके बीच हूं। जिसके ऊपर बजरंग बली का हाथ हो और उसके लिए बाहर लोग हनुमान चालीसा का पाठ करें, उस पर कोई संकट नहीं आ सकता। मैं कोई गलत काम नहीं कर रहा था, बल्कि बच्चों के स्कूल बनवा रहा था। चोरी और डाका डालना भाजपा वालों का काम है।
जिस दिन भाजपा वाले जेल जाएंगे उनको शर्म आएगी। मैं तो चौड़ा होकर रहता था, बजरंग बाण का पाठ करता था और जब जज साहब ने जमानत दी तो सीना चौड़ा करके बाहर आ गया। अरविंद केजरीवाल भी जल्द आपके बीच भाषण देने आएंगे।
देश को विकसित करना आप का लक्ष्य : डॉ. सुशील गुप्ता
पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद हिंदुस्तान को शिक्षित और विकसित करना है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया के सबसे बेहतरीन स्कूल बनाया। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी भी दिल्ली के सरकारी स्कूल देखने आई और अमेरिका में जाकर तारीफ की कि यदि शिक्षा के स्तर को बदलना है तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया से सीखो। इस तानाशाह प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया। आज जेल के ताले तोड़कर मनीष सिसोदिया आपके बीच आए हैं। अब अरविंद केजरीवाल बहुत जल्द बाहर आएंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.