सफदरजंग के एक आदेश पर भड़क गए डॉक्टर, जानें क्या है पूरा मामला

सफदरजंग के कर्मचारी पढ़ेंगे योग-प्राकृतिक चिकित्सा, डीडी ने जारी किया आदेश, डॉक्टर व कर्मचारियों में रोष

0 35
नई दिल्ली
सफदरजंग अस्पताल के तरफ से जारी एक आदेश पर डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी भड़क गए हैं। इस आदेश में कहा गया है कि अस्पताल के सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा पढ़ना होगा।
अस्पताल के डिप्टी डायरेक्टर के तरफ से जारी आदेश के बाद से डॉक्टर व कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मॉडल मेडिसिन में वह इलाज करते हैं। प्राकृतिक चिकित्सा से उनका क्या लेना देना। प्रशासन के आदेश में कहा गया कि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल के सभी नियमित और संविदा कर्मचारियों पाठ्यक्रम पढ़ेंगे। इस पाठ्यक्रम में अपने मंत्रालय को जानें शीर्षक के तहत मंत्रालय का मॉड्यूल जोड़ा गया है। इसके अलावा योग का स्वास्थ्य एवं कल्याण परिप्रेक्ष्य, प्राकृतिक चिकित्सा का स्वास्थ्य एवं कल्याण परिप्रेक्ष्य और प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से मेटाबोलिक सिंड्रोम का प्रबंधन विषय रखे गए हैं। प्रशासन ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों में कोर्स पूरा होने के बाद इसे संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के एपीएआरएस में दर्ज किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.