लखनऊ पूर्वी: विधायक OP श्रीवास्तव ने इंदिरानगर के गौतम बुद्ध पार्क में किया पाथ-वे का लोकार्पण
जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा की सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने किया विधायक का स्वागत
लखनऊ, संवाददाता।
लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक OP श्रीवास्तव ने रविवार शाम इंदिरानगर सेक्टर -12 के गौतम बुद्ध पार्क में पाथ-वे निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इससे पहले विकास कार्य के लोकार्पण को क्षेत्र वासियों ने भव्य रूप से मनाया। सेक्टर-12 जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा की सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया।
पार्क में ओपन जिम लगने के बाद रूका था पाथ-वे का निर्माण कार्य
पार्क में ओपन जिम लगने के बाद पाथ-वे का निर्माण कार्य बाकी रह गया था। समिति के सदस्यों ने विधायक OP श्रीवास्तव से इस समस्या को बताया और उन्होंने महीने भर से कम समय के अंदर पाथ-वे का निर्माण कार्य पूर्ण कराया।
विकास कार्य प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा- विधायक
Related Posts