रांची की नाबालिग से रेप कर ट्रक चालक ने उसे लखनऊ में फेंका, 24 दिन बाद मिली किशोरी ने सुनाई आपबीती!
लखनऊ पुलिस ने किशोरी को राजकीय बालिका गृह के हवाले किया
लखनऊ, संवाददाता।
झारखंड की राजधानी रांची से गुम हुई 13 साल की नाबालिग किशोरी 24 दिन बाद यूपी की राजधानी लखनऊ में मिली है। इस बीच उसके साथ ट्रक चालक ने रेप किया और फेंककर फरार हो गया। वहीं लखनऊ पुलिस ने किशोरी को राजकीय बालिका गृह के हवाले कर दिया। साथ ही रांची की पुलिस से सम्पर्क किया। वहां तमार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
किशोरी ने बताई आपबीती, घरवालों ने कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
किशोरी ने लखनऊ पुलिस को अपने साथ हुई दर्दनाक घटना को बताया। पुलिस के मुताबिक लड़की के घरवालों के अनुसार 16 अगस्त को स्कूल से नहीं लौटने पर घरवालों ने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
Related Posts