KGMU में दुनिया भर के 700 एनेस्थीसिया विशेषज्ञ करेंगे नई तकनीक पर मंथन
KGMU एनेस्थीसिया विभाग की ओर से ICA का पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी के KGMU एनेस्थीसिया विभाग की ओर से इंडियन कॉलेज ऑफ एनेस्थिसियोलॉजिस्ट (ICA) का पांचवां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 12 से 15 सितंबर तक किया जा रहा है। पहले दिन 12 कार्यशालाएं होगी। जिसमें 10 कार्यशाला KGMU में, एक लोहिया व एक SGPGI में होगी।
इसी प्रकार अन्य दिनों में भी कार्यशालाएं होंगी। यह जानकारी KGMU एनेस्थीसिया विभाग की अध्यक्ष डॉ. मोनिका कोहली व आयोजक सचिव डॉ. तन्मय तिवारी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। विभाग के प्रेक्षागृह में यह आयोजित हुई थी।
दुनिया के 700 से अधिक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नई बीमारियों और उनके इलाज पर मंथन करेंगे
डॉ. मोनिका कोहली ने बताया कि 15 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देश- दुनिया के 700 से अधिक एनेस्थीसिया विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। जो नई बीमारियों और उनके इलाज पर मंथन करेंगे। 14 सितंबर को सम्मेलन का शुभारंभ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद द्वारा किया जाएगा।
पीजी के 250 छात्रों के लिए 12 विषयों पर होगी कार्यशाला
Related Posts