नई दिल्ली
दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ट्रेन में लगाया जा रहा Kavach अभी नार्थ इंडिया से दूर है। एक मीडिया हाउस को सरकार ने आरटीआई में बताया कि Kavach की सुविधा अभी साउथ इंडिया के तरफ ही है। नार्थ में इसका काम होना बाकी है।
दरअसल सरकार ने Railway को सुरक्षित बनाने के लिए Kavach की सुविधा विकसित की है। यह ट्रेन की टक्कर रोकने के लिए मददगार होगा। इस तकनीक को अब तक दक्षिण मध्य रेलवे पर 1465 रूट किलोमीटर और 144 इंजनों पर तैनात किया गया है। वहीं दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर (लगभग 3000 रूट किमी) में कवच का काम चल रहा है। पूरे देश में इस तकनीक के लगने के बाद रेल दुर्घटना को रोकने का दावा किया जा रहा है।