PM Narendra Modi ने की Paris Paralympic के खिलाडियों से मुलाकात
पीएम ने पैरा एथलीट्स के साथ की बातचीत, हंसी मजाक, खिलाड़ियों के कोच से भी अनुभव किया साझा
नई दिल्ली
पेरिस में अपना जलवा बिखेर कर आए भारतीय पैरा एथलीट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने इनसे बातचीत के साथ खुलकर हंसी मजाक किया। साथ ही खिलाड़ियों के कोच से अनुभव भी साझा किया।
https://x.com/narendramodi/status/1834434648526782804
प्रधानमंत्री ने एथलीट्स से Paris Paralympic 2024 के अनुभव के बारे में पूछा। पैरा एथलीट्स ने कुछ दिलचस्प कहानियां बताई जिसका वीडियो सामने आया है। इस बार पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीट्स मंगलवार को देश लौटे थे। भारत ने पेरिस पैरालंपिक में सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य समेत 29 पदक जीते थे।
भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ा था। टोक्यो में भारत ने 19 पदक जीते थे और देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था, जबकि पेरिस में भारत 18वें स्थान पर रहा। भारत इस बार पेरिस में 25 पार के लक्ष्य के साथ उतरा था और उसे हासिल भी किया। भारत ने इस बार सबसे ज्यादा 84 खिलाड़ियों के दल को पेरिस भेजा था।