Kejriwal होंगे तिहाड़ से बाहर, जाने क्या हो रहा है यह दावा

​सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

0 17

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तिहाड जेल से बाहर आ सकते हैं। आम आदमी पार्टी का दावा है कि शराब घोटाले के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो याचिकाओं पर फैसला सुनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट उन्हें आज जमानत दे देगा।
केजरीवाल ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में अपनी गिरफ्तारी और जमानत से दिल्ली हाईकोर्ट के इनकार को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ दोनों याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी। पीठ में न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइंया भी शामिल हैं। पीठ ने पांच सितंबर को केजरीवाल की याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख को 26 जून को गिरफ्तार किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.