मणिपुर पहुंची DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, किया गोलीबारी के बीच हिंसा प्रभावित चुराचांदपुर का दौरा

वायरल वीडियो में यौन हिंसा की पीड़िताओं की मां और पति से की मुलाकात

0 42

मणिपुर
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सदस्य वंदना सिंह के साथ गोलीबारी के बीच मणिपुर के चुराचांदपुर का दौरा किया। साथ ही यौन हिंसा की पीड़िताओं की मां और पति से मुलाकात की जिनका वीडियो वायरल हो गया था।


स्वाति मालीवाल मणिपुरी महिलाओं और लड़कियों की स्थिति का पता लगाने के लिए हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे पर हैं। उन्होंने चुराचांदपुर, मोइरांग और इंफाल जिले की यात्रा की है, जहां वह कई राहत शिविरों में गईं और हिंसा के पीड़ित लोगों से बातचीत की।
उन्हें बताया गया कि जिस महिला को नग्न कर घुमाया गया और छेड़छाड़ की गई, उसके पति ने देश के लिए कारगिल युद्ध लड़ा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता गहरे सदमे में हैं और उनको लगातार वो भयावह पल याद आ रहे हैं।

परिजनों ने बताया कि आज तक न तो मुख्यमंत्री, न ही कोई  कैबिनेट मंत्री और न ही राज्य का कोई वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलने आये हैं। स्वाति मालीवाल उनसे मिलने वाली पहली थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक सरकार से कोई काउन्सलिंग, कानूनी सहायता या मुआवजा नहीं मिला है। वे इस बात से नाराज थे कि उनके मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वाति मालीवाल ने दोनों से विस्तार से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे अकेले नहीं हैं और जरूरत की घड़ी में पूरा देश उनके साथ है।
स्वाति मालीवाल राहत शिविरों में भी गईं और अन्य हिंसा प्रभावित महिलाओं से मुलाकात की। चुराचांदपुर राहत शिविर में उनकी मुलाकात लैंगचिंक गांव की रहने वाली 70 वर्षीय महिला से हुई। उन्होंने बताया कि वे अपने घर में सो रहे थे और अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी। जैसे ही उसका इकलौता बेटा बिस्तर से उठा, एक गोली उसके आर-पार हो गई और उनके सामने ही उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। अब इस दुनिया में उसका अपना कहने वाला कोई नहीं है और इस आघात के कारण उनको कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। स्वाति मालीवाल ने इंफाल में एक 34 वर्षीय महिला से भी मुलाकात की जिसने कुछ समय पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था तभी भीड़ ने उसे घेर लिया था। उसके पति और देवर  की हत्या हो गयी और वह किसी तरह बच्चे के साथ भागने में सफल रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.