नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने स्वच्छता तथा सरकार में लंबित मामलों में कमी लाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 चलाने की घोषणा की है।
विशेष अभियान 3.0 के अंतर्गत, पिछले ऐसे ही अभियान के दौरान, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग/भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने लंबित संदर्भों के मासिक आधार पर निपटान के लिए लगातार प्रयास किए।
विभाग कागज रहित होने के लिए ई-फाइल का उपयोग करता है और विशेष अभियान के अंतर्गत हमने रिकॉर्ड प्रबंधन पद्धतियों के तहत भौतिक फाइलों के निपटान और ई-फाइलों की समीक्षा और समापन के लक्ष्यों को उपरोक्त अभियान के दौरान पूरा किया। इस कदम से बहुत सारी जगह खाली हो गई तथा कबाड़ का निपटान किया गया।
विभाग आगामी विशेष अभियान 4.0 में अपने प्रयासों को बेहतर बनाने की दिशा में समर्पित है।