लखनऊ आईएमए ब्लड बैंक में 38 यूनिट रक्तदान,अमृत महोत्सव के तहत लगा था शिविर

रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान है जो महत्वपूर्ण अवस्थाओं में रोगियों के जीवन को सीधे बचाता है: डॉ. संजय सक्सेना

0 137

लखनऊ, संवाददाता।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से रिवर बैंक कॉलोनी स्थित कार्यालय में अमृत महोत्सव के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन लखनऊ आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनिता मित्तल ने किया।

आईएमए के सचिव डॉ. संजय सक्सेना ने बताया कि शिविर में अधिक संख्या में लोग आए। जांच के बाद आईएमए चैरिटेबल ब्लड सेंटर में 38 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण दान है जो महत्वपूर्ण अवस्थाओं में रोगियों के जीवन को सीधे बचाता है इससे रक्तदाताओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं होती है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। उन्होंने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया।

इस मौके पर डॉ. जेडी रावत व कैम्प संयोजक डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह पर रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। टैक्नीकल सुपरवाईजर मुकुल तोमर आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply