आजमगढ़ में भाजपा ने धूमधाम से मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, सफाई व रक्तदान कर लगाई प्रदर्शनी
बड़ा गणेश मंदिर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल व लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वच्छता कार्यक्रम किया
आजमगढ़∶ उपेन्द्र कुमार पांडेय।
भाजपा जिला अध्यक्ष सदर कृष्ण पाल की अध्यक्षता में कार्यालय पर बड़े धूमधाम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर यूपी कैबिनेट में मंत्री अनिल राजभर मौजूद रहे। 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा 2 अक्टूबर तक सेवा के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके तहत बड़ा गणेश मंदिर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और जिलाध्यक्ष सदर श्रीकृष्ण पाल व लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वच्छता कार्यक्रम किया। युवा मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। इसमें सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
Related Posts