लखनऊ: मेड्यूका हार्ट क्लिनिक ने निःशुल्क कार्डियक जांच के साथ दिया सीपीआर का प्रशिक्षण

कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया

0 149

लखनऊ, संवाददाता।

गोमती नगर विस्तार स्थित मेड्यूका हार्ट क्लिनिक की ओर से निःशुल्क कार्डियक जांच एवं सीपीआर का प्रशिक्षण कराया गया। वर्ल्ड हार्ट डे पर क्लिनिक की कार्यशाला में लगभग 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

प्रतिष्ठित कार्डियक सर्जन डॉ. मोहम्मद मुबीन वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सतेंद्र तिवारी ने बताया कि सीपीआर का अर्थ है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन। यह एक आपातकालीन उपचार या प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है। जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है, तब सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। सीपीआर में मरीज़ की छाती को दबाया जाता है और उसे मुंह से मुंह सांस दी जाती है।

कार्यशाला में यह लोगों ने यह सीखा कि सीपीआर की प्रक्रिया कैसे की जाती है और यह भी जाना कि इससे कैसे आकस्मिक परिस्थितियों में किसी की जान बचाई जा सकती है। इसी के साथ कई व्यक्तियों ने अपने दिल की जांच वहां उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा करायी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.