बलरामपुर अस्पताल में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले युवा सम्मानित,संस्था को भी मिला सम्मान,निदेशक ने जताया आभार

संजय सचदेवा ने अब तक 72 और नावेद ने 42 बार रक्तदान कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया

0 206
लखनऊ, संवाददाता।
बलरामपुर अस्पताल में मंगलवार को विशेष रक्तदान शिविर लगाया गया। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया, जो नियमित रूप से अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाते हैं।
संजय सचदेवा व नावेद विशेष रूप से सम्मानित
दो विशेष रक्तदाताओं संजय सचदेवा व नावेद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। संजय सचदेवा ने अब तक 72 और नावेद ने 42 बार रक्तदान कर समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इनकी इस सेवा को अस्पताल प्रशासन और मौजूद लोगों ने अत्यधिक सराहा।
रक्तदान जीवन बचाने के साथ समाज को जोडती है: डॉ. पवन कुमार
उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया, जो नियमित रूप से अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाते हैं…
अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है जो न केवल जीवन बचाती है, बल्कि समाज को जोडऩे का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है। हम सभी रक्तदाताओं और उन संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हैं, जो नियमित रूप से इस नेक कार्य में योगदान दे रही हैं।
सामूहिक प्रयास से ही जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध होता है: डॉ. एनबी सिंह
इस दौरान उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जो अस्पताल के साथ नियमित रक्तदान शिविर लगाकर समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करती हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि यह संगठनों और व्यक्तियों का सामूहिक प्रयास ही है, जिसके कारण जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है।
कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान के लाभ, समाज के प्रति जागरूकता और इसके लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के उपायों पर भी चर्चा हुई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.