क्वीनमेरी के डॉक्टरों को मिली बड़ी कामयाबी: बड़ी आंत से युवती के बच्चेदानी का बनाया रास्ता, अब मां बन सकेगी युवती
डॉक्टर की सलाह पर परिवारीजन मरीज को लेकर KGMU के क्वीनमेरी पहुंचे थे
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी स्थित KGMU के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) की डॉक्टरों को जटिल ऑपरेशन से बड़ी आंत से युवती के बच्चेदानी का रास्ता बनाने में कामयाबी मिली है। ऑपरेशन के बाद युवती को समय पर पीरियड आ रहे हैं। युवती अब पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉक्टरों ने भविष्य में युवती के मां बनने की भी उम्मीद जाहिर की है।
युवती को लेकर स्थानीय निजी अस्पताल ले गए थे परिजन
बाराबंकी निवासी 17 वर्षीय अविवाहित युवती को चार साल पहले पेट में दर्द की शिकायत हुई। पीरियड भी नहीं आ रहे थे। परिवारीजन युवती को लेकर स्थानीय निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच की। जांच के बाद बच्चेदानी के मुंह का रास्ता न बना होने की बात कही। इसकी वजह से पीरियड नहीं आ पा रहे थे। पेट में गंदा खून जमा हो रहा था। जिससे भीषण दर्द व संक्रमण हो रहा था। डॉक्टर की सलाह पर परिवारीजन ऑपरेशन कराने को राजी हो गए। ऑपरेशन के बाद कुछ समय तो युवती ठीक रही। फिर पेट दर्द होने लगा। जांच कराई तो पता चला बच्चेदानी का मुंह फिर से सिकुड़ गया है। डॉक्टरों ने दोबारा सर्जरी कराने की सलाह दी। इस प्रकार युवती चार सर्जरी करा चुकी थी। लेकिन बीमारी से पूरी तरह से निजात नहीं मिली। समस्या गंभीर होने पर डॉक्टरों ने युवती को क्वीनमेरी ले जाने की सलाह दी।
क्वीनमेरी में डॉ. सीमा मेहरोत्रा की देख-रेख में शुरू हुआ था इलाज
Related Posts