लखनऊ के यूनानी डॉक्टर भी करेंगे सर्जरी, तीन महीने के प्रशिक्षण की मिली अनुमति

महानिदेशक प्रशिक्षण ने प्रदान की अनुमति, यूनानी अस्पताल ने जताया आभार

0 484
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी में आयुष विभाग के पीजी छात्र भी अब सर्जरी में निपुण हो जाएंगे। राजकीय तकमील उत्तिय कालेज एवं चिकित्सालय के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को लोक बन्धु अस्पताल के प्रसूति विभाग में शल्य चिकित्सा में तीन महीने का प्रशिक्षण दिलाने के लिए अनुमति मिल गयी है।
डीजी प्रशिक्षण ने छात्रों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए दी अनुमति
बीते 20 सितम्बर को यूनानी अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनीराम सिंह ने छात्रों का उज्जवल भविष्य को देखते हुए महानिदेशक प्रशिक्षण चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उप्र को पत्र जारी कर सर्जरी में प्रशिक्षण दिलाने के लिए अनुमति मांगी थी। वहीं डीजी प्रशिक्षण डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने छात्रों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है। जिसे यूनानी अस्पताल प्रधानाचार्य डॉ. अब्दुल क़वी एवं डॉ.मनीराम सिंह ने महानिदेशक प्रशिक्षण का आभार जताया है। कहा कि इससे पीजी छात्र प्रसूति विभाग में सर्जरी करने में निपुण होंगे और आयुष के क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा।
प्रशिक्षण करने वाले छात्रों में यह शामिल
इसके पहले भी डॉ. सिंह द्वारा शोध के क्षेत्र में पीजी स्कॉलर छात्रा को केजीएमयू के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के साथ सहमति हासिल की है। वहीं अब एक नई उपलब्धि अर्जित करते हुए सर्जरी में छात्रों को पारंगत बनाने के लिए अनुमति हासिल कर ली है। प्रशिक्षण करने वाले छात्रों में सुम्बुल आलम, नवाज़िशा, रुसदा फातिमा शामिल हैं। यह सभी स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को लोक बन्धु अस्पताल के प्रसूति विभाग से तीन माह का प्रशिक्षण कराया जायेगा। सहमति के दौरान लोक बंधु निदेशक डॉ. सुरेश चन्द्र कौशल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेजर डॉ.राजीव दीक्षित एवं डॉ. शमीम इरसाद मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.