लखनऊ में लोहिया संस्थान के सफाईकर्मियों को दशहरा से पहले नहीं मिला वेतन, सरकार के आदेशों को किया दरकिनार

संस्थान प्रशासन द्वारा भी इसका संज्ञान नहीं लिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश

0 244

लखनऊ, संवाददाता।

लोहिया संस्थान के सफाई कर्मचारियों को शासन से आदेश के बावजूद दशहरा से पहले वेतन नहीं मिला है। इस बार सभी कर्मचारियों व उनके परिवार की दशहरा एवं आगामी त्यौहार फीकी हो गई है। संस्था ने मनमानी करते हुए समय से वेतन नहीं दिया। वहीं संस्थान प्रशासन द्वारा भी इसका संज्ञान नहीं लिए जाने से कर्मचारियों में आक्रोश है।

संस्थान में प्राइम क्लीनिंग कम्पनी नहीं मानती सरकार का निर्देश

गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज द्वारा करीब 400 सफाई कर्मचारियों की आउटसोर्स के तहत तैनाती की गई है। शासन की ओर से हर महीने की सात तारीख को वेतन भुगतान किए जाने का आदेश है। मगर, प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज ने मनमानी करते हुए दशहरा समेत आगामी त्योहारों को दरकिनार करते हुए समय से वेतन नहीं दिया। इससे आर्थिक संकट से गुजर रहे सभी कर्मचारियों व उनके परिवारों के सामने दशहरा का मेला भी देखना दूभर हो गया है।

कम्पनी ने कर्मचारियों का नहीं बढ़ाया वेतन, कर रही कटौती

इसके अलावा यह सभी कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वेतन बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं। मगर कंपनी लगातार इनकी मांगों को दरकिनार कर रही है। एक तरफ शासन से मौजूदा समय में अकुशल कर्मचारियों को लगभग 10,700 रुपए वेतन निर्धारण किया गया है वहीं कंपनी द्वारा अभी भी 10,500 रूपए प्रतिमाह वेतन पर कार्य कराया जा रहा है। मामले का लोहिया संस्थान प्रशासन ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.