बाबा सिद्दीकी ने ही शाहरुख खान-सलमान खान में दोबारा कराई थी दोस्ती, इफ्तार पार्टी में लगता था बड़े सितारों का रेला

साल 2008 में कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में दोनों सितारों के बीच काफी बड़ा हुआ था झगड़ा

0 94
मुंबई, संवाददाता।
बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर शाहरुख खान और सलमान खान में चल रहे तकरार में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी ही आगे आए थे और उन्होंने दोनों के बीच दोबारा दोस्ती कराई। अक्सर उनकी तुलना उनके सुपरस्टारडम के लिए की जाती है। अब दोनों अभिनेताओं के बीच गहरी दोस्ती हो चुकी है। मुंबई में बदमाशों ने शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक समय ऐसा भी था, जब वे एक-दूसरे के साथ हाई-प्रोफाइल विवाद में उलझे हुए थे, जो एक नेता, बाबा सिद्दीकी की वजह से खत्म हुआ। वह ऐसे नेता जिनकी इफ्तार पार्टी में बड़े सितारे जाते थे और अपने झगड़े को लेकर सुर्खियां बोटरने वाले सलमान-शाहरुख की दोस्ती भी इन्हीं ने कराई थी।
कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में दोनों सितारों के बीच हुआ था काफी बड़ा झगड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी में दोनों सितारों के बीच काफी बड़ा झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया था कि यह खबर अगले दिन सामाचारों की हैडलाइंस का अहम हिस्सा थीं। इस झगड़े के बाद दोनों की सितारों ने एक-दूसरे से बातचीत और किसी इवेंट में मिलना-जुलना तक बंद कर दिया था।
हालांकि, कुछ साल बाद ही दोनों सुपरस्टार्स का यह झगड़ा खत्म भी हो गया था, जिसका पूरा श्रेय बाबा सिद्दीकी को जाता है।
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन सितारों का जमावड़ा लगता था
ईद के मौके पर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड के तमाम नामचीन सितारों का जमावड़ा लगता था। खबरों की मानें तो साल 2013 में ही सलमान और शाहरुख की पुरानी रंजिश खत्म हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में दोनों ने लंबे समय से चल रहे मनमुटाव को भूलाकर एक दूसरे को गले लगा लिया था, जिसके बाद से अब तक दोनों का रिश्ता काफी अच्छा चल रहा है।
तीन बार विधायक रह चुके हैं बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के वांद्रे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक (विधानसभा सदस्य) रहे चुके है। वे 1999, 2004 और 2009 में तीन बार विधायक रह चुके हैं। बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलेपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन का अध्यक्ष पद भी संभाल चुके हैं। 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबा सिद्दीकी को भाजपा नेता आशीष शेलार ने हराया था। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इससे पहले गोली लगने के बाद उन्हें बेहद गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Leave A Reply

Your email address will not be published.