लखनऊ: ड्रोन कैमरे से डरे-सहमे थे ग्रामीण, पुलिस की जागरूकता से ली राहत की सांस
चोर ड्रोन कैमरा नहीं उड़ा रहे बल्कि डीआरडीओ की तरफ से ड्रोन उड़ा कर निगरानी रखी जा रही है
लखनऊ, संवाददाता।
सरोजनी नगर के गेहरु समेत आस पास गांव के ग्रामीण इन दिनों रात को चोरी जैसी घटनाओं पर नजर रखने के लिए डीआरडीओ द्वारा उड़ाए जा रहे ड्रोन कैमरे से दहशत में थे। लेकिन पुलिस की जागरूकता से उन्होंने अब राहत की सांस ली है।
सरोजनी नगर ने गेहरू गांव में प्रभारी निरीक्षक द्वारा आपकी पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर जागरूक किया। अपराध मुक्त बनाने व चोरी जैसी घटनाओं में लगाम लगाने को लेकर और महिला उत्पीड़न को रोकने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामदेव प्रजापति और अमौसी चौकी इंचार्ज अंकित बालियान व अन्य पुलिस कर्मी ने ग्रामीणों को जागरूक किया।
Related Posts