लखनऊ: सीएम से अमन के परिजनों को 50 लाख देने की मांग, पूर्वी विधायक ने विपक्ष की खोली पोल!

CM आवास पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से कराया अवगत

0 67

लखनऊ, डेस्क।

पूर्वी के विधायक OP श्रीवास्तव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पुलिस दबिश के दौरान मारे गए अमन गौतम के परिजनों को 50 लाख रूपये का आर्थिक अनुदान देने और उसकी पत्नी रोशनी के जीवन-यापन के लिए उनकी रोजी-रोटी का स्थायी प्रबंध कराने की मांग की। CM आवास पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री को पूरी घटना से अवगत कराया।

दलित समाज के बीच सरकार के खिलाफ लगातार माहौल खड़ा करने का प्रयास

विधायक OP श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को ये भी बताया कि इस दु:खद घटना को माध्यम बनकर विपक्षी दल, दलित समाज के बीच सरकार के खिलाफ लगातार माहौल खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई विपक्षी दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार के आवास जाकर मुलाकात की और उनको भड़काने का प्रयास भी किया, उनकी ओर से घटना को लगातार राजनैतिक रूप देने का प्रयास भी किया जा रहा है।

विधायक ने पीड़ित परिजनों से की थी मुलाकात

विधायक श्री श्रीवास्तव ने CM को यह भी बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवार से उनके विकासनगर के गजरहा पुरवा स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की तथा मौके पर ही पत्नी रोशनी को एक लाख रूपये का आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही पीड़ित परिवार की देखभाल और पालन पोषण के लिए पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.