लखनऊ में पासी समाज ने मनाई वाल्मीकि जयंती, महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव की तैयारियों की भी हुई समीक्षा

रोटी कम खायें, पर सभी अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें

0 29

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ स्थित डीलक्स गेस्ट हाउस में गुरूवार को अखिल भारतीय पासी समाज की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई। इसमें आगामी 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महाराजा बिजली पासी जन्मोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी। पासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.ए. प्रसाद समेत सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

श्री प्रसाद के मुताबिक इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया कि पासी समाज के लोगों को संकल्प दिलाया जायेगा कि वे शौचालय का प्रयोग करें और स्वच्छता के प्रति सचेत रहें। भले ही दो रोटी कम खायें, परन्तु सभी अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें। क्योंकि शिक्षा ही समाज को विकास के पथ पर ले आगे जा सकती है।

जयंती में पूरे प्रदेश से पासी समाज के लोग शामिल हुए। संचालन पासी समाज के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राम कृपाल ‘एडवोकेट’ ने किया।

कार्यक्रम में वाराणसी से राष्ट्रीय सचिव हिम्मत बहादुर सरोज, प्रदेश सचिव शिव कुमार सरोज, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुदेव शास्त्री, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पासवान, वाराणसी के अध्यक्ष कमलेश पासवान, मिर्जापुर मण्डल अध्यक्ष मिठाईलाल कैथवास आदि प्रमुख से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.