बहराइच की घटना रोकी जा सकती थी, इसके लिए भाजपा जिम्मेदार- अखिलेश

भाजपा सरकार ने यूपी की पुलिस को बिगाड़ दिया

0 168

बाराबंकी, संवाददाता।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सभी लोग जानते हैं कि बहराइच में घटना हुई नहीं, करायी गयी है। यह घटना रोकी जा सकती थी। सरकार की नाकामी थी। इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है।

अखिलेश गुरूवार को बाराबंकी स्थित आवास पहुंचकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी और पूर्व मंत्री राकेश वर्मा की माता मालती वर्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।

पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही- अखिलेश

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी की पुलिस को बिगाड़ दिया है। पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है। हत्याएं कर रही है। पुलिस डराने के लिए और अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। कहा कि भाजपा सरकार अंग्रेजो की तरह बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रही है।

पूर्व डीजीपी ने पुलिस एनकाउंटरों पर सवाल खड़ा किया

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार के पहले डीजीपी ने पिछले दिनों कहा था ये एनकाउंटर नहीं हत्या हो रही है। पूर्व डीजीपी ने पुलिस एनकाउंटरों पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि जो अन्याय कर रहे हैं, उनके साथ कोई नहीं खड़ा दिखाई दे रहा है। प्रदेश में फर्जी एनकांउटर करने वाले पुलिस वालों पर मुकदमा चलेगा और वे जेल जाएंगे, तब उनके साथ कोई नहीं खड़ा होगा।

बीजेपी के लोग पत्रकार को मार रहे हैं

अखिलेश ने कहा कि बहराइच के जुलूस का जिस व्यक्ति ने पहला वीडियो जारी किया, उस पत्रकार को भाजपा के लोगों ने बहुत मारा-पीटा है। उसके हाथ-पांव में बहुत चोटे आयी है। बीजेपी के लोग पत्रकार को मार रहे हैं और उसे झूठे मामले में जेल भिजवाना चाहते हैं, इसी से पता चलता है कि भाजपा के लोग क्या छिपा रहे हैं।

भाजपा सरकार भेदभाव, अन्याय और अत्याचार कर रही

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार भेदभाव कर रही है। अन्याय और अत्याचार कर रही है। सरकार की नजर में भेदभाव नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी की सरकार में पुलिस को बेहतर करने के लिए डायल 100 से लेकर तमाम सुविधाएं दी गई थी। पुलिस के लिए आधारभूत ढांचा दिया था, लेकिन जो पुलिस का तरीका हो गया है, उसकी जब कभी भी जांच होगी तो कार्रवाई होगी और दोषी जेल जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.