राजधानी के जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में सुविधाएं न होने के कारण लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा। इस संबंध में जानकीपुरम विस्तार संयुक्त कल्याण महासमिति की ओर से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और BKT विधायक योगेश शुक्ला को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गई है।
रक्षामंत्री राजनाथ, सीएम योगी व गडकरी ने किया था लोकार्पण
समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता और महासचिव विनय कृष्ण पांडेय ने बताया कि जानकीपुरम विस्तार के ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण 7 जुलाई 2023 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया था। यहां करीब 20 बेड का संचालन हो रहा। ओपीडी में भी रोजाना करीब 400 मरीज आ रहे। कुल 5 डॉक्टर और सिर्फ एक फार्मासिस्ट की तैनाती की गई है। प्रशासनिक कार्य के लिए बाबू की भी तैनाती नहीं हो सकी है। 15 के बजाय सिर्फ 3 स्टाफ नर्सों की तैनाती है। ओटी टेक्नीशियन की भी तैनाती नहीं कि जा सकी। 24 घंटे इलाज की व्यवस्था होने के बावजूद एक्सरे अल्ट्रासाउंड, ईसीजी सहित अन्य जांचे नहीं हो पा रहीं। जनरेटर व साफ-सफाई तक की व्यवस्था नहीं है।