कुड़िया घाट बंधा रोड पर वाहन की टक्कर से घायल केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती प्राचीन हनुमान मंदिर के सेवादार राम नारायण मौर्य (58) की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में उनका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
बीते 17 अक्टूबर को चौक के कुड़िया घाट से आईआईएम की तरफ जाने वाली ग्रीन कॉरिडोर से गुजर रहे सेवादार राम नारायण मौर्य को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। बेसुध सेवादार को स्थानीय लोगों ने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था।
ग्रीन कॉरिडोर पर ओवर स्पीड वाहनों से आये दिन होती हैं घटनाएं
वहीं मंदिर के महंत नीरज अवस्थी का कहना है कि वाहन की टक्कर जोरदार टक्कर से घायल राम नारायण की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका शरीर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इलाज चल रहा है। इस ग्रीन कॉरिडोर यानि बंधा रोड पर ओवर स्पीड वाहनों से आये दिन घटनाएं होती रहती हैं। अब तक दर्जनों हादसे चुके हैं। इसके पहले भी मंदिर के पुजारी पंकज अवस्थी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर घायल हो गए थे।
आम लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल
महंत ने कहा कि इसमें शासन प्रशासन संज्ञान नहीं ले रहा है। आम लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। उन्होने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगा है फिर भी स्थानीय पुलिस हादसा करने वाले वाहन को पकडऩे में नाकाम साबित हो रही है। पंडित नीरज अवस्थी ने कहा कि जब इतने हादसे हो चुके हैं तो स्पीड ब्रेकर बनवाना चाहिए। जिससे सड़क से निकलने वाले लोग सुरक्षित महसूस कर सके।