लखनऊ: साईँ धाम मंदिर ट्रस्ट ने 101 टीबी मरीजों को लिया गोद, सीडीओ बोलें-इस लड़ने में वह अकेले नहीं हैं!

निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी रोगियों को एक नवम्बर से हर माह 1 हजार रूपये मिलेंगे जो कि सीधे उनके खाते में जायेंगे-जिला क्षय रोग अधिकारी

0 194
लखनऊ, इंडीन्यूज लाइन।
मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में साईँ धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट ने 101 टीबी मरीजों को गोद लिया और उन्हें पोषण पोटली दी। यह राष्ट्रीय क्षय (टीबी) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ था।
टीबी मुक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे निक्षय मित्र
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने कहा कि जनपद को टीबी मुक्त करने में निक्षय मित्र अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके द्वारा टीबी रोगियों को गोद लेकर न केवल उन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है बल्कि उन टीबी रोगियों को यह भी एक सहयोग रहता है।
छह माह तक नियमित तौर पर दवाओं का सेवन करें
सीडीओ ने कहा कि इस बीमारी से लड़ने में वह अकेले नहीं है। टीबी उन्मूलन में जरूरी है कि टीबी को लेकर जागरूक हों। छह माह तक नियमित तौर पर दवाओं का सेवन करें। उन्होंने टीबी रोगियों से कहा कि आपके घर में और आस पास लोगों को जागरूक करें कि टीबी छुआछूत की बीमारी नहीं है। पूरा इलाज करने से यह पूरी तरह ठीक हो जाती है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाँच और इलाज निःशुल्क है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी और एनटीईपी के कामों की सराहना भी की।
टीबी के इलाज में पौष्टिक प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन भी जरूरी
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सिंघल ने कहा कि टीबी के इलाज में जितना जरूरी दवाओं का सेवन होता है उतना ही जरूरी होता है पौष्टिक प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन। टीबी की दवाओं की तासीर गर्म होती है। दवाओं के सेवन से होने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने और दवाओं के अवशोषण को बढ़ाने में प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ बहुत उपयोगी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यह योजना शुरू की गयी है।
टीबी रोगियों को एक नवम्बर से हर माह 1 हजार मिलेंगे
इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान टीबी रोगियों को एक नवम्बर से हर माह 1 हजार रूपये मिलेंगे जो कि सीधे उनके खाते में जायेंगे। अभी तक प्रतिमाह 500 रूपये ही मिलते थे। उन्होंने बताया कि जनवरी से अब तक जनपद में 580 निक्षय मित्रों ने 8,665 टीबी मरीजों को गोद लिया है।
टीबी मरीजों को गोद लेने में वहां के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर अरूण कुमार टीबी एच वी सुधीर कुमार का योगदान सराहनीय
जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि यह सभी टीबी मरीज डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्थित टीबी यूनिट से सम्बद्ध हैं और टीबी मरीजों को गोद लेने में वहां के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाईजर अरूण कुमार टीबी एच वी सुधीर कुमार का योगदान सराहनीय है।
टीबी उन्मूलन में प्रधानमन्त्री के आह्वाहन का सहयोग करे
ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने साल 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी बनती है कि वह टीबी उन्मूलन में प्रधानमन्त्री ने जो आह्वाहन किया है उसका सहयोग करे। इस मौके पर एनटीईपी की जिला इकाई के सदस्य और टीबी मरीज मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.