बिहार: स्वास्थ्य मंत्री को ‘हेड कवर’ की जगह सिर पर ‘शू कवर’ पहनाया, अस्पताल का करने गए थे निरीक्षण

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री की अस्पताल निरीक्षण की फोटो शेयर कर कसा तंज

0 140

पटना, इंडिन्यूज लाइन।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बेगूसराय में सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें हेड कवर की जगह सिर पर शू कवर पहना दिया गया। जो पैरों में पहना जाता है। जबकि उनके साथ खड़े डॉक्टर हेड कवर पहने हुए थे। लेकिन मंत्री को शू कवर पहना दिया गया। इसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

मंत्री ने एक्स पर शेयर की फ़ोटो, फिर पोस्ट को हटाया

अस्पताल निरीक्षण की फोटो खुद भी मंत्री मंगल पांडेय ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की थीं, लेकिन बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया। वायरल हो रही तस्वीरें 19 अक्टूबर की हैं। जब स्वास्थ्य मंत्री ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की थी।

इस दौरान उनके साथ खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला अस्पताल के सिविल सर्जन और मेडिकल स्टाफ भी मौजूद था। इस दौरान उन्होने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया था। और कई आधुनिक मशीनों का उद्घाटन भी किया था।

मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं- तेजस्वी यादव

वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री की अस्पताल निरीक्षण की फोटो शेयर करते हुए तंज कसा है।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा है कि तस्वीर में दिख रहे शख़्स बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने अस्पताल में इन्हें सर्जिकल हेड कवर की बजाय सिर पर शू-कवर पहना दिया। मंत्री जी को भी अंतर मालूम नहीं। अब आप बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की बस कल्पना करिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.