धनतेरस पर दिल्ली में बरसा धन, 15 हज़ार करोड़ रुपये के व्यापार का अनुमान

सीटीआई ने जताई ज्वैलरी, बर्तनों, मोबाइल, गाड़ियों की जबरदस्त बिक्री का अनुमान

0 69

नई दिल्ली
धनतेरस पर दिल्ली में जमकर खरीददारी का अनुमान लगाया गया है। व्यापारी संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया की धनतेरस के मौक़े पर दिल्ली में लगभग 15 हजार करोड़ रुपए के कारोबार का अनुमान है।धनतेरस के दिन सिद्धि विनायक श्री गणेश जी, धन की देवी श्री महालक्ष्मी जी तथा श्री कुबेर जी की पूजा होती है। इस दिन नई वस्तु ख़रीदना शुभ माना जाता है। आज बाजारों में सोने चाँदी के आभूषण तथा अन्य वस्तुएँ, सभी प्रकार के बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े एवं रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान एवं उपकरण, व्यापार करने के उपकरण जैसे कंप्यूटर एवं कंप्यूटर से जुड़े उपकरण, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का अन्य सामान आदि की विशेष रूप से खरीददारी हुई।
व्यापारियों ने सोने -चाँदी, डायमंड आदि के नये डिज़ाइन के गहने एवं आभूषण सहित अन्य वस्तुओं का प्रचुर मात्रा में स्टॉक रखा हुआ था। इसके साथ ही इस वर्ष आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी बड़ी माँग बाज़ारों में दिखाई दे रही है वहीं सोने चाँदी के सिक्के, नोट एवं मूर्तियां भी धनतेरस पर बड़ी मात्रा में ख़रीदे गये।
बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली में आज धनतेरस के दिन चाँदनी चौक, दरीबा कलां, मालीवाड़ा, सदर बाज़ार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, वजीरपुर, पीतमपुरा, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, ग्रीन पार्क, यूसुफ़ सराय, लाजपत नगर, प्रीत विहार, शाहदरा एवं लक्ष्मी नगर सहित विभिन्न बाज़ारों में सामानों की बिक्री के बाज़ारों में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
इसके अलावा तमाम कंपनियों के शो रूमों में गाड़ियों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई है,
इसके अलावा लोग मोबाइल, गिफ्ट आइटम्स, सजावटी सामान, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े, इलैक्ट्रोनिक्स, होम फर्नीशिंग आदि के सामानों में भी अच्छी खासी खरीददारी कर रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.