लखनऊ में टैंकर की टक्कर से मासूम बच्ची की मौत, स्कूटी सवार मां घायल, पैरेंटस मीटिंग के लिए निकले थे दोनों
आक्रोशित ग्रामीणों ने बनी-मोहान सड़क पर लगाया जाम
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ में टैंकर की टक्कर से शनिवार सुबह मासूम की मौत हो गई। यहां बंथरा के रौतापुर तिराहे के पास पैरेंटस मीटिंग के लिए बेटी के साथ स्कूल जा रही महिला की स्कूटी में डामर भरे टैंकर ने टक्कर मार दी थी। टैंकर में स्कूटी फंस कर कुछ दूर तक घिसटती चली गई। वहीं, मासूम सड़क पर जा गिरी। जिसकी सिर पर पहिया चढ़ गया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं, मां को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी ओर हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने बनी-मोहान मार्ग जाम कर परिवार को आर्थिक मदद की मांग करने लगे। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर ने उन्हें समझा कर जाम खत्म कराया।
Related Posts