अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले- ‘2 करोड़ नौकरियों का वादा था, 10 लाख भी नहीं दी’
भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है, समाजवादी युवाओं के जायज़ मांग के साथ खड़े हैं
Indinewsline, Lucknow:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा भर्ती नहीं छलावा करती है और जब एक छल पकड़ा जाता है, तो भाजपाई दूसरा धोखा ले आते हैं। उन्होने कहा कि 2 करोड़ नौकरियों देने को वादा था, 10 लाख भी नौकरियां नहीं दी। अब यूपी पीसीएस और आर ओ-एआरओ की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साजिश को कैंडिडेट्स भाँप गये हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं। उनकी आवाज़ में समाजवादी अपनी आवाज मिलाते हैं और उनकी जायज़ मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं।
भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोजग़ार ही रहें!
पार्टी मुख्यालय से रविवार को जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि दरअसल ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोजग़ार ही रहें और एक दिन सस्ते में मज़दूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं। इससे भाजपाई मुनाफ़ाख़ोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देतें रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें।
Related Posts