UPSRTC: बस कंडक्टर ने यात्री को पीटा, खत्म हो चुकी थी पास की वैधता, बहस के बाद हुई थी गाली-गलौज

दूसरे यात्रियों को बीच बचाव के लिए आना पड़ा आगे, वीडियो भी वायरल

0 115

Indinewsline, Lucknow:
परिवहन निगम की चलती बस में किराए को लेकर परिचालक व एक यात्री के बीच मारपीट हो गई। यात्री ने पहले पास दिखाया जिसकी वैधता खत्म हो चुकी थी। इसके बाद खुद को स्टाफ बताने लगा। इस पर बस के परिचालक और यात्री के बीच बहस शुरू हो गई। मामला गाली-गलौज व मारपीट तक पहुंच गया। परिचालक का यात्री को पीटते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ।

कानपुर जा रही थी बस, कृष्णा नगर में बैठा था यात्री
उन्नाव डिपो की यूपी 78 एफएन 1732 बस शनिवार रात 8.30 बजे लखनऊ से कानपुर जा रही थी। देर रात बस कृष्णा नगर में पहुंची। इस दौरान एक यात्री बस में बैठा। कंडक्टर ने यात्री से टिकट के पैसे मांगे। इस पर यात्री ने पास होने की बात कही। पास देखने पर पता चला कि वह वर्ष 2022 का है। इसके बाद यात्री खुद को बस का स्टाफ बताने लगा। मामला बिगडऩे पर दोनों के बीच में बहस शुरू हो गई और मारपीट होने लगी। इसके बाद कंडक्टर ने यात्री को पीट दिया। फिर बस से नीचे उतार दिया। रोडवेज बस में लात-घूसे चलने का किसी यात्री ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया। चलती बस में यात्री से कंडक्टर ने सीट पर चढ़कर पिटाई की। इस दौरान दूसरे यात्रियों को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा।

बीच सड़क पर ही रोकना पड़ा बस
हालत यह हो गई कि बीच सड़क पर ही बस को रोकना पड़ा। वायरल वीडियों में परिचालक सीट पर खड़े होकर यात्री को पीछे से पीटते हुए दिख रहा है। बस में सवार यात्री परिचालक से पिटाई नहीं करने की बात कह रहे हैं और बीच बचाव भी कर रहे हैं। वहीं, बस चालक व परिचालक के मुताबिक व्यक्ति के पास कोई परिचय पत्र नहीं था। साथ ही महिला यात्री से छेड़छाड़ कर रहा था। समझाने पर मारपीट पर उतारू हो गया। जिसके बाद उसे अमौसी एयरपोर्ट पर उतार दिया गया।

पूरे प्रकरण की जांच के बाद हुई यह जानकारी
परिवहन निगम के जनसम्पर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि कृष्णानगर में बस के भीतर कंडक्टर व यात्री के बीच मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रकरण की जांच कराई गई। प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में पता चला कि बस स्टेशन से चढ़े व्यक्ति के पास कोई परिचय पत्र नहीं था। वह नशे में महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। कई बार समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह मारपीट में उतारू हो गया। इसके बाद उसे अमौसी एयरपोर्ट के पास उतार दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.