किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ के सड़कों पर उतरेगी AAP, विनय पटेल बोलें-“दर-दर की ठोकरें खा रहे किसान, योगी सरकार नाकाम”

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खाद के लिए कई दिन तक लाइन में खड़े रहते हैं किसान

0 62

Indinewsline, Lucknow:
आम आदमी पार्टी अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने प्रदेश में किसानों को खाद की किल्लत को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के किसान खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इस गंभीर समस्या से निपटने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रही खाद
विनय पटेल ने कहा, “उत्तर प्रदेश के किसानों को खाद की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किसान खाद के लिए कई दिन तक लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की लापरवाही के कारण उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। यह किसानों के साथ एक बड़ा अन्याय है और योगी सरकार की नीति पर सवाल खड़े करता है।”

पहले ही महंगाई और मौसम की मार से जूझ रहे किसान
उन्होंने आगे कहा, “किसान पहले ही महंगाई और मौसम की मार से जूझ रहे हैं, ऐसे में खाद की कमी उनके लिए अतिरिक्त संकट का कारण बन गई है। अगर यही स्थिति रही तो आगामी फसल सत्र में किसानों को भारी नुकसान होगा, जिससे प्रदेश की कृषि व्यवस्था प्रभावित होगी।”

प्रदेश सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग
विनय पटेल ने प्रदेश सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है और कहा कि किसानों को खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आम आदमी पार्टी किसानों के साथ मिलकर इस मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 18 नवंबर को लखनऊ के सड़कों पर उतरेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.