KGMU में प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाला रेजिडेंट निलंबित, महिला को KD अस्पताल में कराया था भर्ती, मौत के बाद हुआ एक्शन

शासन-प्रशासन में किरकिरी के बाद गठित जांच कमेटी ने रेजिडेंट डॉक्टर पर की कार्रवाई

0 31

Indinewsline, Lucknow:
राजधानी के KGMU ENT विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में बड़ी कार्रवाई हुई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश व शासन-प्रशासन में किरकिरी के बाद गठित जांच कमेटी ने रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। वहीं मरीज की मौत ने ईएनटी विभाग व वेंटिलेटर के बदइंतजामी की पोल खोल दी।

आशा कार्यकर्ता थी महिला मरीज़, गले में मस्सा होने की बात कहते हुए ऑपरेशन की दी थी सलाह
लखीमपुर खीरी के महराजनगर निवासी पूनम मौर्य (32) आशा कार्यकर्ता थी। पति सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पूनम की आवाज में भारीपन आ गया था। उसे सितंबर माह में KGMU के ENT विभाग में रेजिडेंट डॉ. रमेश कुमार को दिखाया। जांच के बाद डॉ. रमेश ने गले में मस्सा होने की बात कहते हुए ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। डॉ. रमेश ने खदरा स्थित KD अस्पताल में ऑपरेशन करने की बात कही।

डॉ. रमेश की सलाह पर 25 अक्टूबर को KD अस्पताल में भर्ती हुई महिला मरीज
डॉ. रमेश की सलाह पर मरीज को 25 अक्टूबर को KD अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाम करीब पांच बजे डॉक्टर पूनम को ऑपरेशन के लिए OT में ले गए थे। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत बिगड़ गई थी। आनन-फानन मरीज को KGMU ले गए। जहां मरीज को शताब्दी के वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती किया गया था। शनिवार को उसकी मौत हो गई।

मरीज की मौत ने KGMU के ENT विभाग व वेंटिलेटर के बदइंतजामी की खोली पोल
मरीज की मौत ने ENT विभाग व वेंटिलेटर के बदइंतजामी की पोल खोल दी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर KGMU प्रशासन ने CMS डॉ. BK ओझा की अगुवाई में जांच कमेटी गठित की। शाम करीब साढ़े चार बजे कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मरीज को नर्सिंग होम ले जाने व प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में रेजिडेंट डॉ. रमेश कुमार को निलंबित कर दिया गया।

एक सीनियर डॉक्टर का चहेता हैं आरोपी रेजिडेंट
रेजिडेंट डॉ. रमेश विभाग के एक सीनियर डॉक्टर का चहेता हैं। रेजिडेंट डॉक्टर सीनियर के दम पर लंबे समय से प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहा था। कई अस्पतालों में जाकर सेवाएं देने का भी आरोप है। OPD से मरीजों को फुसलाकर नर्सिंग होम ले जाने का धंधा लंबे समय से चल रहा था। रेजिडेंट डॉ. रमेश का बांड करीब तीन महीने पहले ही खत्म हो चुका था। इसके बावजूद सीनियर डॉक्टर ने मिलीभगत कर उसे दोबारा तैनाती दे दी गई।

KGMU वेंटिलेटर यूनिट व नर्सिंग होम संचालकों की मिलीभगत का खेल भी उजागर
महिला मरीज की मौत के मामले ने KGMU वेंटिलेटर यूनिट व नर्सिंग होम संचालकों की मिलीभगत के खेल को भी उजागर कर दिया है। एक तरफ KGMU में वेंटिलेटर बेड को लेकर मारामारी रहती है। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग होम संचालक व वेंटिलेटर यूनिट के लोगों में सांठगांठ से मरीज को आसानी से बेड मिल रहा है। हालात यह हैं कि वेंटिलेटर या फिर दो बजे के बाद मरीज की भर्ती ट्रॉमा सेंटर से होती है। लेकिन KD हॉस्पिटल से लाई गई महिला को सीधे वेंटिलेटर यूनिट में भर्ती किया गया। उसके लिए ट्रॉमा की औपचारिकता तक कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

KGMU के ENT विभाग के रेजिडेंट डॉ. रमेश कुमार द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने के प्रकरण बेहद गंभीर है। महिला मरीज की मौत और प्राइवेट प्रैक्टिस प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस प्रकार की घटनाओं से संस्थान, विभाग तथा सरकार की छवि धूमिल होती है। CMO को खदरा स्थित KD अस्पताल की भूमिका एवं वहां की व्यवस्थाओं को परखने के लिए भी कहा है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट भेजनी है।

ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश

ENT विभाग के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। विस्तृत जांच कराई जा रही है। किसी भी दशा में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। KGMU के मरीज को प्राइवेट ले जाने के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है।

डॉ. KK सिंह, प्रवक्ता KGMU

Leave A Reply

Your email address will not be published.