लखनऊ स्वास्थ्य विभाग की EC बैठक में CMO का निर्देश, ‘एक सप्ताह में निपटाएं सभी कर्मियों का रूका मानदेय’

शिकायत मिलने पर संबंधित अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई

0 22

Indinewsline, Lucknow:
CMO डॉ. NB सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की अधिशासी परिषद (एक्सक्यूटिव काउंसिल) की बैठक सोमवार को अपने कार्यालय में की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर सभी लाभार्थियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का मानदेय या प्रोत्साहन राशि का मुद्दा निपटा दिया जाए। शिकायत मिलने पर संबंधित अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अस्पतालों में सफाई व्यवस्था समेत दूसरे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें
CMO ने यह भी निर्देश दिया कि अस्पतालों में सफाई व्यवस्था समेत दूसरे सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। कोई कर्मचारी या डॉक्टर मरीज या तीमारदार से गलत व्यवहार न करें। संसाधन की कमी न होने दें। कहीं से किसी भी तरह की शिकायत न मिले।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा


इसके अलावा जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, परिवार कल्याण कार्यक्रम बाल स्वास्थ्य सेवाओं आदि की समीक्षा की।

इस दौरान ये सभी लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सभी ACMO, डिप्टी CMO, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, जिला अस्पतालों के CMS, CHC व PHC के प्रभारी चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.