हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-‘पाठ से मुसलमानों की तरह संगठित होने का संदेश दें’

कुर्सी रोड के पास ग्रामसभा बसहा स्थित शिव मन्दिर में हर मंगलवार को को होता है सामूहिक रूप में हनुमान चालीस का पाठ एवं आरती

0 186

Indinewsline, Lucknow:
अखिल भारत हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने लोगों से आह्वान किया है कि प्रत्येक मंगलवार को देश-प्रदेश के विभिन्न मन्दिरों में सामूहित रूप से हनुमान चालीसा एवं आरती कर देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। वह मंगलवार को कुर्सी रोड के पास ग्रामसभा बसहा स्थित शिव मन्दिर में सामूहिक रूप में हनुमान चालीस का पाठ एवं आरती के बाद संबोधित कर रहे थे।

हिन्दू नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें
यहां प्रत्येक मंगलवार यह आयोजन किया जाता है। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि जैसे मुसलमान शुक्रवार को जुम्मे के दिन सभी मस्जिद को जाते हैं और नमाज अदा करते हैं। इस रूप में हिंदू मंगलवार की शाम को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हिंदुओं को संगठित होने का संदेश दें।

मुख्य यजमान राजेश शुक्ला रिंकू कराते हैं यह धार्मिक आयोजन
मुख्य यजमान राजेश शुक्ला रिंकू द्वारा हुये इस धार्मिक आयोजन के मौके पर अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र मौली शुक्ला, प्रदेश प्रचार मंत्री सुनील कुमार सिंह, अमित कश्यप, अजीत फटन सहित क्षेत्र के काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.