उप्र. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ की चेतावनी, मांगे पूरी नहीं हुई तो जनवरी से करेंगे आन्दोलन

बार- बार सरकार दे रही कोरा आश्वासन, बढ़ रहा आक्रोश

0 69

Indinewsline, Lucknow:
उप्र. स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ एक बार फिर सरकार से सुनवाई नहीं होने से आक्रोशित हो गया है। कहा है कि यदि कर्मचारियों की लंबित मांगों का समाधान नहीं किया जाता तो जनवरी से कार्यबंदी आंदोलन किया जाएगा।

प्रमुख सचिव नगर विकास से किया अनुरोध
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रमुख सचिव नगर विकास से अनुरोध है कि अकेन्द्रियत सेवा नियमावली व दैनिक वेतन, संविदा, तदर्थ तथा आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं व अन्य लंबित प्रकरणों पर समाधान समय से कराने का कष्ट करें। अन्यथा पूर्व में स्थगित अनिश्चिकालीन कार्यबन्दी आंदोलन जनवरी माह में किसी भी कार्य दिवस से शुरू किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.