UPPCS परीक्षा: केशव प्रसाद मौर्य का हमला, “सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की..!

भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को देती है प्राथमिकता

0 15

Indinewsline, Lucknow:
योगी सरकार द्वारा PCS की परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट में कराने के निर्णय के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने X पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की, परंतु #खोदा_पहाड़_निकली_चुहिया।”

भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
डिप्टी सीएम ने आगे लिखा, “भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है। भाजपा सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मानकीकरण की मांग पर योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने प्रतियोगी छात्रों का सम्मान करते हुए एक-दिन, एक-शिफ्ट में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।”

भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है
उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को प्राथमिकता देती है। छात्रों का भविष्य सुरक्षित है, और भाजपा सरकार का यह कदम उनके सपनों को मजबूत आधार देगा।”
“मेरी शुभकामनाएँ समस्त प्रतियोगी छात्रों के साथ वर्तमान में भी है और भविष्य में भी रहेगी।
#छात्रहित #भाजपा #राष्ट्रहित #युवाओं_का_भविष्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.