झांसी में अग्निकांड के बाद लखनऊ में एलर्ट, स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पतालों में निरीक्षण कर फायर उपकरणों को परखा
बलरामपुर की इमरजेंसी, सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक, बाल रोग समेत अन्य वार्ड में फायर एक्सटिंग्यूशर सक्रिय हालत में मिले
Indinewsline, Lucknow:
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर ने रविवार को अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉ. जीपी गुप्ता, रवि कुमार, निदेशक डॉ. पवन कुमार अरुण और विद्युत निगरानी टीम के साथ बलरामपुर, सिविल समेत करीब एक दर्जन अस्पतालों का निरीक्षण किया। टीम ने महिला व दूसरे अस्पतालों के बाल रोग विभाग, एसएनसीयू, पीकू वार्ड समेत अन्य जगह की वायरिंग, फायर उपकरणों को परखा।
फायर फाइटिंग संसाधनों का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय स्तर पर भेजें
जिन अस्पतालों में उपकरण व मानक सही नहीं पाए गए हैं। उन्हें निर्देश दिया है कि वह अस्पताल में सुधार करवाएं। जरूरत हो तो फायर फाइटिंग संसाधनों का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय स्तर पर भेजें, जिससे कमियों को दूर किया जा सके। शॉर्ट सर्किट आदि से अस्पताल में आगजनी के हादसे न हो सकें।
बिल्डिंग में होजरील व अन्य फायर फाइटिंग सिस्टम लगे और सक्रिय दिखे
डीजी डॉ. राठौर ने बलरामपुर की इमरजेंसी, सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक, बाल रोग समेत अन्य वार्ड देखे। सभी जगह पर उन्होंने फायर एक्सटिंग्यूशर सक्रिय हालत में देखा। बिल्डिंग में होजरील व अन्य फायर फाइटिंग सिस्टम लगे और सक्रिय दिखे। सेंसर भी काम कर रहा था। इस दौरान अग्निशमन मॉकड्रिल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किया गया। मौजूद कर्मचारियों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। फायर एक्सटिंग्यूशर और होजरील को चलाकर दिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन सीएमएस डॉ. संजय तेवतिया व एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने किया।
सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग में जल्द ही फायर फाइटिंग उपकरणों को लगवाने के सख्त निर्देश
ऐसे ही सिविल अस्पताल में पहुंचकर उन्होंने जल्द ही बाल रोग विभाग में फायर फाइटिंग उपकरणों को लगवाने, सुधार करवाने के सख्त निर्देश दिए। वह लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल, बीआरडी महानगर, रामसागर मिश्र 100 बेड समेत कई अस्पतालों में पहुंचकर जांच करवाई।
इसके अलावा उन्होंने हजरतगंज में झलकारी बाई, गोलागंज वीरागंना अवंतीबाई महिला, राजाजीपुरम रानी लक्ष्मीबाई समेत अन्य महिला अस्पतालों में निरीक्षण किया। वहां के बाल रोग विभाग, एसएनसीयू, एनआईसीयू समेत दूसरे वार्ड का गहन परीक्षण करवाया।