हिन्दुओं को मंदिर चलो अभियान के तहत हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-‘देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के आन्दोलन में तेजी लाने का चल रहा प्रयास’

पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में हनुमान चालीसा, महाआरती के आयोजन कराने का आहवान

0 149

Indinewsline, Lucknow:
अखिल भारत हिन्दू महासभा ‘त्रिदंडी’ अर्थात अखंड आर्यावर्त आर्य ‘त्रिदंडी’ महासभा की तरफ से लखनऊ के मेन कुर्सी रोड पर रजौली मोड़ ग्राम सभा पैकरामऊ स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। पार्टी द्वारा हिन्दुओं को मंदिर चलो अभियान के तहत हनुमान चालीसा का पाठरू शुरू कराया गया है।

हिन्दुओं को एकजुट करने के लिये सामूहिक रूप से प्रत्येक मंगलवार को शुरू किया गया है हनुमान चालीसा, महाआरती के आयोजन का अभियान
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुये हिन्दुओं को एकजुट करने के लिये सामूहिक रूप से पार्टी की तरफ से प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा, महाआरती के आयोजन के अभियान शुरू किया गया है। जिसके क्रम में यह आयोजन किया गया।

देश-प्रदेश के अधिकत्तर मन्दिरों में एक ही समय पर सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती करने की रणनीति बनाने पर जोर

उन्होंने इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ता से आहवान किया कि अपने-अपने क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों में हनुमान चालीसा, महाआरती का आयोजन करें ताकि हिन्दुओं को जाति की राजनीति से ऊपर उठाकर देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित के आन्दोलन में तेजी लायी जा सके। श्री त्रिवेदी ने आने वाले दिनों प्रत्येक मंगलवार देश-प्रदेश के अधिकत्तर मन्दिरों में एक ही समय पर सामूहिक हनुमान चालीसा और महाआरती करने की रणनीति बनाने पर जोर दिया।

इस दौरान यह लोग भी रहे मौजूद

हनुमान चालीसा का पाठ के दौरान मुख्य यजमान बाबा मनोज दास, राम मनोहर यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रमौली शुक्ला, बाराबंकी जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रदेश विशेष सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यालय मंत्री प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों की तादात में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.