UPSRTC: रोडवेज में 7188 संविदा चालकों की होगी भर्ती, इसके लिए परिवहन निगम लगाएगा रोजगार मेला

28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का होगा आयोजन

0 51

Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए संविदा चालकों की भर्तियां शुरू करने जा रहा है। विभाग में 7188 संविदा चालकों की भर्ती के लिए 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक विभिन्न जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेले चार दिन लगेंगे। इन भर्तियों से कुम्भ मेले में भी यात्रियों को सहूलियत मिलेंगी।

इन जिलों में इस दिन लगेगा रोजगार मेला!
निगम के मुताबिक 28 नवम्बर को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ व गोरखपुर और दो दिसम्बर को गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, अयोध्या व वाराणसी, छह दिसम्बर को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन व आजमगढ़ और 10 दिसम्बर को सहारानपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूटधाम-बांदा व प्रयागराज में रोजगार मेला लगेगा।

अगले महीने तक भर्तियां होंगी पूरी- दयाशंकर सिंह


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन मेलों के जरिए अगले महीने तक यह भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। इनकी डयूटी निगम द्वारा संचालित बसों के अलावा अनुबंधित बसों में भी रहेगी। महाकुम्भ के लिए विभाग पहले ही 7000 बसों को चलाने की कवायद शुरू कर चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.