‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’ के तहत छात्र और छात्राओं को मिला टैबलेट, विधायक बोले-विकास के लिए करें इसका भरपूर प्रयोग

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव रहे मौजूद

0 40

Indinewsline, Lucknow:
लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने बुधवार को लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट स्टडीज लखनऊ में ‘‘स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना’’ के तहत छात्र और छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी क्षेत्र के विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव मौजूद रहे।
डिजिटल उपकरणों से लैस करने के महत्व पर जोर

अपने संबोधन में विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा को बढ़ाने और समान अवसरों को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल उपकरणों से लैस करने के महत्व पर जोर दिया। छात्रों को कहा कि वे सब भारत के भविष्य की निधि हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किए गए टैबलेट का भरपूर प्रयोग अपने विकास के लिए करें। जिससे हमारे देश का विकास हो और हमारे प्रधानमंत्री का जो विजन है 2047 के प्रति, भारत को विश्व में सबसे अग्रणी बनाना, वो प्राप्त हो। विधायक ने इस सार्थक पहल को लागू करने में लाल बहादुर शास्त्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रयासों की सराहना भी की।

यह पहल डिजिटल पहुंच और शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप

एलबीएसआईएमडीएस सहायक प्रोफेसर एवं मीडिया प्रभारी सोनिया गुप्ता और हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि यह पहल डिजिटल पहुंच और शिक्षा के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को टैबलेट प्रदान करना, उन्हें बेहतर सीखने के अवसरों के लिए उपकरणों से लैस करना और डिजिटल विभाजन को पाटना है।

इस दौरान एलबीएसजीओआई समूह निदेशक कुमार सौम्य और एलबीएसआईएमडीएस की निदेशक डॉ. तृप्ति बर्थवाल के साथ-साथ संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.